राशिफल 20 मई: ग्रहों की स्थिति से जानें आज किन राशि वालों को होगा लाभ और कौन रहें सावधान

ग्रहों की स्थिति-वृषभ राशि में सूर्य, बुध, शुक्र और राहु हैं। मिथुन राशि में मंगल हैं। चंद्रमा सिंह, केतु वृश्चिक, शनि मकर और गुरु कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम पक्ष थोड़ा कलहकारी है। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक है आपकी। वाणी पर नियंत्रण रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-अपने, पिता, प्रेम और संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। कलह से बचें। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक चल रही है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। लेकिन कुछ चीजें डिस्‍टर्ब भी करेंगी। उस डिस्‍टर्बेंस के साथ आज का दिन आपका ठीक-ठाक निकल जाएगा। व्‍यवसायिक लाभ के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। सूर्यदेव को जल दें।

कर्क-पूंजी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम में दूरी है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। तांबे की कोई वस्‍तु अपने पास रखें।

सिंह-सितारों की तरह चमक रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-मन थोड़ा परेशान रहेगा। काल्‍पनिक भय, ज्‍यादा सोचकर परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार ठीक है। सूर्यदेव को जल दें।

तुला-आर्थिक मामले सुलझेंगे। बच्‍चों की और अपनी सेहत पर ध्‍यान दें। थोड़ी कमजोरी हो सकती है। सूर्यदेव को जल दें।

वृश्चिक-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। व्‍यवसायिक लाभ दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल दें।

धनु-भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार आपका सही चल रहा है। तांबे की वस्‍तु पास रखें।

मकर-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। शारीरिक स्थिति आपकी सही नहीं है। कोई रिस्‍क न लें। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। तांबे की कोई भी वस्‍तु किसी को दान करें।

कुंभ-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

.

Source link

Exit mobile version