राशिफल 13 अप्रैल राशिफल :वृषभ राशि में मंगल और राहु और वृश्चिक राशि में केतु, चैत्र नवरात्रि पर ऐसी है ग्रहों की स्थिति, जानें कैसा रहेगा आपका राशिफल

ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय
ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में इस समय शुक्र और चंद्रमा गोचर में हैं। वृषभ राशि में मंगल और राहु हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। मकर राशि में शनि हैं। कुंभ राशि में गुरु का गोचर चल रहा है। सूर्य और बुध मीन राशि में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-व्‍यापारिक लाभ होगा। कुछ नए सम्‍बन्‍ध बन सकते हैं। शादी तय हो सकती है। जीवनसाथी से निकटता हो सकती है। प्रेमी-प्रेमिका से मुलाकात या निकटता हो सकती है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता हो रही है। उत्‍तम समय है। नायक-नायिका की भांति चमकते हुए दिख रहे हैं। प्रेम की स्थिति में थोड़ी दूरी है लेकिन बहुत जल्‍द निकट आएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अभी मध्‍यम है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ-मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित रहेगा। प्रेम में दूरी हो सकती है। व्‍यापारिक लाभ चलता रहेगा। कोई दिक्‍कत की बात नहीं है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अभी मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करें।

कर्क-शासन-सत्‍ता पक्ष का आशीर्वाद मिलेगा। साथ मिलेगा। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍मय है। व्‍यापार पहले से बेहतर है। थोड़ा बेहतर समय शुरू हो रहा है आपका। सफेद वस्‍तु काली मंदिर में अर्पित करना अच्‍छा रहेगा आपका।

सिंह-भाग्‍य साथ देगा। विपरीत परिस्थितियों से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर, प्रेम की स्थिति काफी बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम से बेहतर की ओर हैं। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-नवप्रेम, नवसम्‍बन्‍ध का आगमन हो सकता है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। जीवनसाथी से निकटता होगी। नए व्‍यापार की शुरुआत हो सकती है। शुभता और सुकुमारता बनी रहेगी। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब बढ़ि‍या है। मां काली की अराधना करें।

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन मूत्र रोग से सम्‍बन्धित कुछ परेशानी हो सकती है, इसका ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति में काफी सुधार है। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

धनु-भावनओं में बहकर कोई निर्णय न लें। मानसिक चंचलता बनी रहेगी। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। जो लोग मनोरंजन की दुनिया से जुड़े हुए हैं, उनके लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम चल रही है। व्‍यापार सही चलेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-करीब-करीब ठीक स्थ्‍िाति है। कोई दिक्‍कत की बात नहीं दिख रही है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का विशेष योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति काफी सुधर चुकी है। मां काली की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें और अच्‍छा होता रहेगा।

कुंभ-मेहनत रंग लाएगी। योजनाओं को लागू करें। व्‍यवसायिक स्थिति बड़ी अच्‍छी दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थ्‍िाति ठीक, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-रुपए-पैसे का आगमन होता रहेगा। कौटुम्‍बिक सुख मिलता रहेगा। प्रेम की स्थ्‍िाति काफी लाभकारी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन संक्रमित नहीं है। मां काली की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।



Source link

Exit mobile version