राशिफल 1 जुलाई: वृषभ राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, वृश्चिक राशि वालों की जीवनसाथी के साथ हो सकती है बहस, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

ग्रहों की स्थिति-बुध और राहु वृषभ राशि में हैं। मिथुन राशि में सूर्य हैं। मंगल और शुक्र कर्क राशि में हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। मकर राशि में शनि हैं और कुंभ राशि में गुरु हैं। चंद्रमा का मीन राशि में प्रवेश हो चुका है। मंगल नीच के हैं। शनि और गुरु दोनों ही वक्री हैं।

राशिफल-

मेष-मन चिंतित रहेगा। अज्ञात भय परेशान करेगा। खर्च को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति बेहतर, व्‍यापार थोड़ा मध्‍यम चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। यात्रा में लाभ होगा। कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार भी आपका ठीक चलता दिख रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

मिथुन-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम बना हुआ है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता दिख रहा है। मां काली की अराधना करें।

कर्क-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम भ्रामक बना रहेगा। व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। बजरंग बाण का पाठ करें।

सिंह-जोखिम भरा समय है। चोट चपेट लग सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम से थोड़ा बेहतर कहा जा सकता है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

कन्‍या-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। शादी तय हो सकती है। चली आ रही परेशानी दूर होगी। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार बेहतर स्थिति में है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-शत्रु परास्‍त होंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। थोड़ी शारीरिक चिंता बनी रहेगी। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। भावुकतावश क्रोध के शिकार होंगे। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आएगी। व्‍यापार ठीक-ठाक स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-गृहकलह के शिकार होंगे। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। फिर भी घरेलू सुख बाधित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक है। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। अपनों के साथ की वजह से कुछ नए व्‍यवसाय की ओर जा सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार आपका सही दिख रहा है। मां काली की वंदना करें।

कुंभ-धनागमन होगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। रुपए-पैसे के निवेश पर भी नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति थोड़ी भ्रामक है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से थोड़ा सुधार की ओर है। प्रेम में बहुत समीपता और अपनापन रहेगा। व्‍यवसाय करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

.

Source link

Exit mobile version