राज्य स्तरीय योगासन खेल चैंपियनशिप में सुभी सिंह ने  तीन गोल्ड मेडल एवं ट्रॉफी जीतकर किया जनपद का नाम रोशन,हुआ अभिनंदन 

हापुड़।

हापुड़ निवासी व किसान की बेटी सुभी सिंह ने   कानपुर में आयोजित तृतीय   राज्य स्तरीय योगासन खेल चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल एवं ट्रॉफी जीतकर जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया।  शुभी का चयन राष्ट्रीय चैपियन शिप के लिए भी हो गया है। शिक्षकों व शुभचिंतकों ने उनका अभिनदंन कर बंधाईयां दी।

  जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के गांव छपकौली निवासी सुभी स़िह सुभारती यूनिवर्सिटी में पोलिटेक्निक की स्टूडेंट् है तथा बचपन से ही योग में अध्ययनरत रहती हैं। 

  सुभि के कोच योगाचार्य रोहन आर्य ने बताया कि सुभी सिंह  ने कानपुर में आयोजित तृतीय  राज्यस्तरीय खेल चैंपियनशिप में  योग की तीन अलग अलग विधाओं में तीन गोल्डमेडल व ट्राफी जीतकर परिवार और जिलें का नाम रोशन किया। 

  उन्होंने बताया कि सुभी तीन बार राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर योग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी हैं। उसका चयन नेशनल चैपियनशिप में हो गया है। नवम्बर में असम में होनें वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वह प्रतिभाग करेंगी। 

  सुभि की इस सफलता पर शिक्षकों व अन्य ने उन्हें बंधाईयां दी हैं।

Exit mobile version