रविवार को होगा हापुड़ में कांग्रेस का प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता सम्मेलन
हापुड़। रविवार 19 दिसंबर को स्वर्ग आश्रम रोड स्थित आरजी सुमंगलम फॉर्म हाउस में कांग्रेस का विधानसभा स्तर का प्रशिशण कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी और प्रदेश सचिव व कांग्रेस के जिला प्रभारी शमीम अयूब ओझारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने में जुटी है। शीर्ष नेता इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट से लेकर नए दौर की चुनावी रणनीति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराएंगे। चुनावों में सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के बारे में भी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस संगठन अपने हर कार्यकर्ता को जमीनी स्तर से लेकर एडवांस्ड लेवल की ट्रेनिंग देगा जिससे कार्यकर्ता हर स्तर पर पार्टी की नीतियों का प्रचार व प्रसार कर सके।