ये हैं हापुड़ ट्रैफिक पुलिस: वाहनों से करती है अवैध उगाही, डग्गामार बस से अवैध उगाही का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया दरोगा ट्रैफिक सहित दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

हापुड़। जिलें में वाहनों से अवैध रूप से उगाही का वीडियो वायरल होने के बावजूद भी हापुड़ ट्रैफिक पुलिस सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है ‌। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में  ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा एक डग्गामार बस से अवैध उगाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हापुड़ पुलिस की किरकिरी बचानें के लिए एसपी ने दरोगा  सहित दो पुलिसकर्मियों को संस्पेड कर जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार गढ़ के पलवाड़ा रोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा एक  डग्गामार बस से अवैध उगाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल के आधार पर वहां तैनात ट्रैफिक दरोगा राजकुमार व सिपाही अर्जुन सिंह को निलंबित कर जांच सीओ पिलखुवा स्तुति सिंह को सौंपी गई है।

Exit mobile version