हापुड़। ये बजट नहीं केवल सरकार बचाओ योजना है : गौरव गोयल जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा ने कहा कि लोकसभा में केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया वित्तीय वर्ष 2024 – 2025 का बजट केवल जनता को दिया गया झुनझुना है बजट में न किसानों को राहत है और न नौजवानों को रोजगार के नाम पर कुछ विशेष दिया गया है । देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई का म तक इस बजट में नहीं है। पिछले बजट के मुकाबले सभी क्षेत्रों का बजट घटाया गया है। बजट में व्यापारी वर्ग को न तो तक छूट दी गई है और न ही तक प्रणाली को सरल बनाने के लिए कोई विशेष तकनीकी मिली है । व्यापारी जिस प्रकार से परेशान है यह किसी से छिपा नहीं है सरकार लगातार व्यापारी वर्ग को बर्बाद करने के उद्देश्य से ऑनलाइन बिक्री और व्यापार को बढ़ावा दे रही है जिससे खुदरा व्यापारी बर्बाद हो जाएगा। बिहार और आंध्रप्रदेश को जिस प्रकार से जिस प्रकार से सरकार बचाने के लिए पैकेज दिए गए है उससे साफ दिखाई देता है कि यह देश का बजट नहीं केवल सरकार बचाओ योजना है। अन्य प्रदेशों को कुछ न देना सरकार की नाकामी को दर्शाता है ।