यूपी में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र का विकास हो रहा है:योगेश-खंड शिक्षा अधिकारी ने निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये
हापुड़,धौलाना- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हमारा आंगन-हमारे बच्चे अभियान में कार्यक्रम का आयोजन श्री रामेश्वर कालेज ऑफ फार्मेसी कंदौला में किया गया। जिसमें धौलाना क्षेत्र की न्याय पंचायतों के सभी गांवों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता व विद्यालय प्रबन्धक सुधीर त्यागी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अब प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र का विकास हो रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र को प्री प्राइमरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। एसआरजी सोहनवीर सिंह व भारत शर्मा ने बताया कि जब अधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जाता है। वहां आंगनबाड़ी केन्द्र चलता मिलता है। जहां बच्चों को पका पकाया भोजन भी वितरित किया जाता है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता ने प्रा.विद्यालयों के कक्षा एक,दो व तीन के निपुण छात्र-छात्राओं को निपुण प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर सीमा तोमर,रेनू बिष्टï,मीनू सक्सेना,कैलाश चंद,अमिता,रेखा,मूलचन्द,अखिलेश,महेन्द्र सिंह,कुलदीप त्यागी,मनीष कुमार,दीपक शिशौदिया,रश्मि,ममता गोस्वामी,पूनम तोमर आदि मौजूद रहे।