युवा सर्राफा कारोबारी ने अपने कर्मचारी सहित किया रक्तदान
हापुड़। देवनंदनी अस्पताल में विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदाता दिवस पर शिविर लगाया गया। जिसमें हापुड़ के सर्राफा कारोबारी ने अपने स्टाफ सहित जरुरतमंदों के लिए रक्तदान किया।
हापुड़ के सर्राफा बाजार के सर्राफा कारोबारी सचिन जिंदल ने विश्व रक्तदान दिवस पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपने स्टाफ सुमित व अन्य के साथ देव नंदिनी अस्पताल में जाकर रक्तदान किया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए, इससे जरुरतमंदों की मदद भी हो जाती है और हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है।