हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसी युवक पर घर में घुसकर रेप का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित महिला ने थाने में दी तहरीर में कहा कि मंगलवार की सुबह वह पति के साथ घेर में पशुओं का चारा करने के लिए गई थी। उसका पति कुछ देर के बाद वहां से घर गया। इसी का फायदा उठाकर पड़ोसी व्यक्ति वहां आया और उसको पीछे से पकड़ते हुए जबरन कमरे में ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है।