हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी गौरव अपने परिवार वालों से अलग किराए के मकान में रहता था। ग्रामीणों के मुताबिक सुबह गौरव ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।