हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मॉनिंग वॉक पर घूमनें जाती महिलाओं व युवतियों से मोबाइल लूटनें वालें गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लूट के 31 मोबाइल व बाईक बरामद किए।
सीओ वैभव पांड़ें ने बताया कि क्षेत्र में हुई एक मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाश शकील निवासी ग्राम मुरादपुर हापुड व शिवा उर्फ काले निवासी अनुज विहार ,हापुड़ को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर लूटे हुए मोबाइल सहित अन्य चोरी व लूट की घटनाओं से सम्बन्धित 31 मोबाइल फोन व मोटर साइकिल बरामद की ।
7 Comments