मैजिक गाडी में बैठकर देवी जागरण में जा रहे परिवार को तेज रफ्तार दूध के कैंटर ने मारी टक्कर,12 घायल , एक किशोरी की मौत

हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से मैजिक गाडी में बैठकर देवी जागरण में जा रहे एक परिवार को तेज रफ्तार दूध के कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घटना से गुस्साएं लोगों ने कैंटर चालक को पकड़ पीटते हुए पुलिस को सौंप दिया।‌पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा निवासी राधेश्याम, उनकी पत्नी सीमा, बेटी आयुषी, मधु (17) पुत्री रीना व उसकी पुत्री कृतिका, राजू व उसकी पत्नी सोना, बेटा अक्षय, मोनिका, दीपक, यश, राजवती, एकता निवासी सोनिका बिहार दिल्ली, एक ही मैजिक में सवार होकर हसनपुर के ढवारसी स्थित रिश्तेदार प्रेमशंकर के घर पर आयोजित होने वाले जागरण में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

गजरौला में हसनपुर मार्ग पर मैरिज सवार लोग पानी पीनें के लिए उतरनें की तैयारी में थे, तभी
मदर्स डेरी दूध का एक खाली कैंटर ने मैजिक में टक्कर मारकर बाइक मिस्त्री मुनेश सैनी की दुकान में घुस गया। इस दौरान कई लोग व बाइकें कैंटर के नीचे फंस गईं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बाबूगढ़ निवासी मधु (17) की मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने कैंटर चालक संभल निवासी प्रेमपाल को पकड़कर पीटकर पुलिस को सौंप दिया।

Exit mobile version