मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर हापुड़ प्रशासन ने की शराब माफिया की 70 लाख की कोठी कुर्क,मचा हड़कम्म
,हापुड़।
डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए शराब माफिया की अवैध रूप से धन अर्जित कर बनाई गई 70 लाख की कोठी कुर्क कर ली।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना के कनिया कल्याणपुर का अजय चौधरी शराब माफिया है। गैंगस्टर एक्ट से संबंधित कार्रवार्ड आरोपी के खिलाफ चल रही थी। हापड की देहात
हापुड़ की देहात थाना पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
डीएम मेधा रूपम के आदेश पर शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए हापुड़ सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह, हापुड़ तहसीलदार , पुलिस गांव कनिया कल्याणपुर पहुंची। जहां अवैध रूप से संपत्ति अर्जित कर बनाई गई 70 लाख की कोठी को प्रशासन ने कुर्क कर लिया।
एसडीएम सदर दिग्विजयसिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शराब माफिया अजय चौधरी के नाम 70 लाख की कोठी को कुर्क किया गया है।
6 Comments