मासूम बेटों के सामने पत्नी की गर्दन काटकर हत्या करने वालें आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
, हापुड़ (यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक बेहरम पति ने पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध होकर अपनी पत्नी की पिटाई कर मासूम बच्चों के सामने उसका गला काटकर निर्मम हत्या करनें के आरोपी पति रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्नी से विवाद होने पर पति ने हत्या की थी।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के गांव मुक्तेश्वर निवासी रमेश और उसकी पत्नी संगीता के बीच शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद से क्षुब्ध रमेश ने अपने दो बच्चों को स्कूल भेजकर पत्नी संगीता की धारदार हथियार से गर्दन काटकर फरार हो गया था ।
खौफनाक करतूत: पापा-मम्मी के बीच झगड़ा हो रहा था। अचानक बेमतलब ही पापा मम्मी को पीटने लगे। पीटते-पीटते धारदार हथियार से से मम्मी का गला काट दिया। महज आठ साल के मासूम ने जब ये बात सहमते हुए पुलिस अफसरों को बताई तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। और जाहिर तौर पर गुस्सा आया उस हैवान को इस किए की सजा देने के लिए। मगर वो मौजूद ही नहीं था। चार बच्चों को अनाथ करके बीवी का कत्ल कर वो फरार हो चुका था।
ये थी विवाद की वजह
हापुड़ निवासी रमेश की शादी मेरठ की रहने वाली संगीता के साथ हुई थी। संगीता के मायके की रिश्तेदारी में आपात स्थिति की वजह से उसे अचानक मेरठ जाना पड़ा। वहां से लौटी तो पति के साथ विवाद शुरू हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि पति रमेश ने शनिवार की सुबह पहले आठ साल की मासूम बेटा के सामने ही संगीता को जमकर पीटा। फिर आवेश में आकर बेटा के सामने ही धारदार हथियार से पत्नी का गला काटकर कत्ल कर डाला।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में आरोपी पति को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर जेल भेज दिया।