माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

हापुड़।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में प्राचार्य जितेंद्र कुमार मलिक के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन विषयक माध्यमिक शिक्षकों का तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 माध्यमिक शिक्षा के संदर्भ में, एनसीएफएसई 2023 ,भारतीय ज्ञान प्रणाली, अकादमिक नेतृत्व , समावेशी शिक्षा, शिक्षा में प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, संप्रेषण कौशल एवं आकलन एवं मूल्यांकन विषय पर प्रशिक्षण संदर्भ दाता श्रीमती बबीता, दिनेश कुमार एवं शाहिद रजी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती शाहीन द्वारा प्रमाण पत्र वितरण करके किया गया ।

Exit mobile version