fbpx
News

महिलाएं होंगी सशक्त तभी समाज का होगा विकास
महिला शक्ति केंद्र से सशक्त होगी नारी शक्ति- गीतांजलि देवी

हापुड़। सशक्त बिटिया फाउंडेशन’ के तत्वाधान में नारी सशक्तिकरण के साथ ही छात्राओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र निर्माण के लिए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि मुरादाबाद के प्रभारी पूर्व मंत्री वाईपी सिंह जी की पत्नी गीतांजलि देवी ने फीता काटकर नारी सशक्तिकरण की सशक्त बिटिया फाउंडेशन का फीता काटकर उद्घाटन किया
इस अवसर पर उन्होंने कहा की महिला सशक्त केंद्र से सशक्त होगी नारी शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी मिलेगा बल यह बातें श्रीमती गीतांजलि देवी शाहपुर फागोता में आयोजित सशक्त बिटिया फाउंडेशन के उद्घाटन समारोह में पहुंची जिसमें कार्यक्रम की कार्यरत संयोजक सोनू राणा रही जहां पर उन्होंने कहा कि छात्राओं में आत्मबल विकसित करने की जरूरत है। वह सशक्त बनेंगी, तभी समाज सशक्त होगा।
कहा कि तुम ही अध्यापक अति पाल सिंह सिसोदिया ने मंच संचालन करते हुए कहा आज के दौर में देश की बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ते हुए लड़कों को पीछे छोड़ रही हैं। सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर मुहिम सराहनीय कदम है। वही लता राघव ने कहा कि अपने परिवार के एक-एक मतदाता का वोट दिलाकर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। वही इस अवसर पर उषा देवी विमला देवीअनीता देवी प्रीती पिंकी देवी शशि बाला देवी रेखा देवी विनोद आढती राकेश सिसोदिया लक्ष्मण सिंह संजू सिंह नरेंद्र सिंह अन्नू कुमार युद्धवीर सिंह सिसोदिया श्यामवीर सिंह नरेंद्र शर्मा पीतम एडवोकेट बूथ अध्यक्ष सनी कुमार कुंवरपाल भगत जी इंद्रपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page