“मतदान संकल्प सभा” एवं एक पेड़ देश के नाम अभियान


हापुड । जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में राजेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में तेजेंद्र कुमार शर्मा प्रदेश बौद्धिक प्रमुख तथा जयकरण बंसल सह संयोजक के मार्गदर्शन में “मतदान संकल्प सभा”का टैगोर पब्लिक इंटर कालेज में आयोजन किया गया जिसमें रविन्द्र गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरेक नागरिक को राष्ट्रीय हित एव कल्याण को समर्पित विचार धारा की पार्टी के प्रत्याशी को शत-शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए।
जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन की टीम ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक पेड़ देश के नाम के लिए वहीं पार्क में फलदार पौधे भी लगाए
राजेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि दो बच्चो का कानून का बिल हेतु भाजपा सरकार ने समिति गठित की है जिसका विश्वास कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाये, सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष ने रविन्द्र गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष एवं लव कुश शास्त्री प्रदेश सूचना मंत्री ,राजेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , बिजेन्द्र गर्ग जिला संरक्षक तथा सभा में उपस्थित सभी समर्पित बहनों और भाइयों के साथ शत प्रतिशत मतदान के संयुक्त संकल्प एवं अभिभूत ह्रदय से आभार वयक्त किया।सभा में शशि गोयल जिलाध्यक्ष (महिला विंग), बाला रावत समाज सेविका, अनुराधा मित्तल ,पूजा शर्मा ,राशि शर्मा, पिंकी, अनीता शर्मा , ओमप्रकाश एवं कटार सिंह गुर्जर जिला महासचिव ,दिनेश त्यागी, प्रदीप शर्मा, चौधरी रामेश्वर सिह, आशीष मित्तल राजेश शर्मा अनुज सिंहल, विजयपाल आर्य, मंगलसैन कंसल ,सेलक शर्मा, धर्मवीर मुटरेजा ,मंयक शुक्ला,केशव कुमार शर्मा ,अरूण शर्मा, विजय शर्मा,आनन्द कुमार शर्मा,सुनील कुमार गर्ग, प्रदीप वर्मा, जयप्रकाश शर्मा,प्रवीन कुमार, शिवनाथ त्यागी, योगेश सैनी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version