मतदाताओं को जागरूक करनें के लिए टीचर्स व बच्चों ने स्कूटी रैली निकाल मानव श्रखंला बनाई,अधिकारियों को किया सम्मानित

हापुड़़(अमित मुन्ना)।

श्रीमती कमला अग्रवाल गल्र्स इंटर काॅलिज के प्रंागण में मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में स्वीप योजना के अन्तर्गत माध्यमिक एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र,छात्राओें द्वारा मानव श्रृख्ला के निर्माण हेतु रैली का प्रारम्भ किया गया।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा आए हुये अतिथिगणों को चंदन तिलक कर पुष्प वर्षा की गई।विद्यालय के निदेशक सुनील कांत आहलुवालिया, प्रधानाचार्या पारूल शर्मा, हिमानी अग्रवाल, ब्रजमोहन गुप्ता, नरेश सिंघल द्वारा सीडीओ प्रेरणा सिंह,एसडीएम दिग्विजय सिंह , डीआईओएस डाॅ. निशा अस्थाना, बीएसए अर्चना गुप्ता ,सीएमओ रेखा शर्मा , पूर्व डायट प्राचार्य व स्वीप कोर्डिनेटर जयवीर सिंह आदि को सम्मानित किया। रैली का उद्धघाटन सी.डी.ओ.,एस.डी.एम. सदर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र और छात्राओं ने रैली में बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

छात्रों ने फ्री गंज रोड से लेकर रेलवे रोड से होते हुये तहसील तक मानव श्रृखंला का निर्माण किया इस मानव श्रृखंला का दृश्य अदभुत था। लोगों को मतदान करने के लिए छात्रों द्वारा जागरूक किया गया। जिसमें श्रीमती कमला अग्रवाल गल्र्स इंटर काॅलिज के एन.सी.सी. कैडेटस का विशेष योगदान रहा।

सी.डी.ओ. व एस.डी.एम. सदर ने हरी झंडी दिखाकर स्कूटी रैली को रवाना किया। जिसमें स्वयं सी.डी.ओ. प्रेरणा जी ने भी स्कूटी चलाकर सभी का उत्साह वर्धन किया इसमें महिलाओं व पुरूषों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों के छात्र व छात्राएँ एवं शिक्षिगणों ने भी भाग लिया।

Exit mobile version