मकान निर्माण में लोन दिलाने के नाम ठगी

हापुड़ ‌ गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला बाग कॉलोनी निवासी पवन कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसने बाग कॉलोनी में करीब 70 गज का प्लॉट खरीदा था। जिस पर वह मकान बनाना चाहता है। इसे लेकर उसने अपने परिचित से बात की, जिन्होंने हापुड़ निवासी व्यक्ति का मोबाइल नंबर उसे दे दिया। बात करने के बाद आरोपी उससे मिला और आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैनामे की छाया प्रति व अन्य दस्तावेज ले लिए। जिसने लोन के लिए 15 हजार रुपये से अधिक का खर्चा बताया। उसने आरोपी को 15 हजार 700 रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। उसने दूसरे नंबर से कॉल की, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version