हापुड़।
शराब के ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने डीएम को में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मोहल्ला खुर्जा पेच के सामने दुकान में शराब का ठेका और कैंटीन खुलने जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां यह ठेका खुलने वाला है इसके बराबर में परिवार के साथ करीब सौ वर्षों से लोग रह रहे हैं। इस दुकान के पास प्राचीन गंगा मंदिर है। जिसकी दूरी करीब 40 मीटर है। दुकान के सामने मोहल्ला कृष्णा गली व बराबर में इलाहाबाद बैंक भी है। इस रास्ते से होकर स्वर्ग आश्रम रोड से होकर आर्य कन्या इंटर और डिग्री कालेज में बड़ी संख्या में छात्राओं का आवागमन होता है।
उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि कि कथित रूप से खुलने वाले इस शराब के ठेके को बंद कराया जाए।
इस मौकें पर मुरली पंडित, प्रमोद कुमार, अशोक शर्मा, जयभगवान कश्यप, राकेश कुसम गर्ग, अकरम, नरेश कुमार, अमन वालस, प्रेम प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद थे।