हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत भगवती गंज पक्काबाग मंडी में माल लेने आए व्यापारी की कार से चोर 12.5 लाख रुपये भरा बैग चोरी कर फरार हो गए।
बुलंदशहर थाना स्याना के गांव बुगरासी निवासी सुनील मित्तल ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह अपने एक साथी के साथ पक्काबाग मंडी में माल खरीदने आया था। कार को पक्काबाग में खड़ी कर बड़ी मंडी में चल गया। इस दौरान एक दुकान पर उसने माल लेने गया, लेकिन सौदा तय नहीं हुआ। इसके बाद वह आसपास के दुकानदारों के पास गया। वहां भी सौदा तय न होने के कारण भगवती गंज आ गया। इसके बाद वह अपने साथी के साथ भगवती गंज के बाहर एक दुकान पर किसी से मिलने गया था। वापस लौटने पर अपनी कार को ले गया। कस्बा बाबूगढ़ छावनी के पास पहुंचने पर उसे कार में रुपये से भरा बैग दिखाई नहीं दिया। इस पर वह वापस भगवती गंज पहुंचा और मामले की छानबीन की।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।