भीषण ठंड में जरूरत मन्द लोगो को वितरित किए गर्म कपड़े, समाज सेवा के कार्य रहेंगे जारी – आशीष मित्तल

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

भारत विकास परिषद सृजन के द्वारा इस कप कपाती ठंड में जरूरत मन्द लोगो को गर्म कपड़े वितरित किए।

स़स्था के पदाधिकारियों ने जरूर मद लोगों को मफलर, गर्म टोपी, मौजे , दस्ताने आदि वितरित किए। उन्हें पाकर सभी लोगो ने बहुत सृजन परिवार का आभार प्रकट किया ।

संस्था के सचिव आशीष मित्तल ने कहा कि संस्था के द्वारा आगे भी ऐसे सेवा कार्य किये जाते रहेंगे । इस मौकें पर अजय बंसल, मोहित अग्रवाल,सचिन अग्रवाल, नलिन बंसल, सजल अग्रवाल, भुवन जैन, कपिल बंसल, अवनीश अग्रवाल, वैभव गोयल,दीपक गर्ग, सुमित जिंदल आदि का सहयोग रहा।

Exit mobile version