
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद माधव शाखा हापुड़ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन अग्रसेन भवन दिल्ली रोड पर किया गया। जिसमें राधा नाम संकीर्तन, फूलों की होली एवं मनमोहक झांकियों का आनंद लिया गया। संकीर्तन दीपक एंड पार्टी द्वारा किया गया।

शाखा अध्यक्ष कपिल S.M. ने कहा कि होली पर्व की उमंग, उल्लास और मस्ती पूरे वातावरण को मदहोश कर देती है। प्रकृति भी अद्भुत श्रंगार करने लगती है। मंत्री सुधीर गुप्ता ने कहां की होली आनंद, प्रेम और एकता का प्रतीक है और आए हुए सभी सदस्यो को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर शाखा के कोषाध्यक्ष मुकुल जिंदल , नरेश गर्ग , विनोद गुप्ता , राकेश वर्मा , अनुज मित्तल , अतुल कंसल , विपुल मित्तल , आशीष गर्ग , पंकज गर्ग , अनुज गोयल , अरुण त्यागी , राजीव गर्ग , सुरेश केडिया , अमिताभ गुप्ता , विकास अग्रवाल , लवलीन , सुशील वर्मा , देवेंद्र माहेश्वरी , ललित गोयल , विपुल मित्तल, नीरज गोयल , विजय अग्रवाल , विशाल मित्तल, धीरज गर्ग , साकेत गर्ग , संजीव अग्रवाल , दीपक गोयल , डॉ अमित वर्मा , मोहित अग्रवाल , रवि गोयल , पुनीत गोयल, संजय अग्रवाल , उमेश गोयल ,मयंक गर्ग , श्रीमति नीलम गर्ग , कीर्ति सिंघल , श्वेता जिंदल , नेहा गर्ग जी,पारुल गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।

