भाजपा मंडल अध्यक्ष पर झोलाछाप डाक्टर का आरोप, दर्ज हुई एफआईआर


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर करनें वालें धौलाना भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. सोनू के विरुद्ध बिना पंजीकरण व डिग्री के आरोप के बाद कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिससे भाजपाइयों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना धौलाना के गांव नारायणपुर बांसका निवासी डॉ. सोनू उर्फ देवेंद्र पुत्र ओमप्रकाश गांव में क्लीनिक चलाते है और भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं।
गांव निवासी व पूर्व प्रधान देवेंद्र कुमार ने आरोप है कि डॉ. सोनू एक झोलाछाप डाक्टर हैं। उनके पास ना कोई डिग्री हैं और ना ही कहीं भी रजिस्टर्ड हैं। जिस कारण वे लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि ये पार्टी का फायदा उठाकर अपना फर्जी क्लीनिक चला रहे है।जिससे मरीजों की जान को खतरा बना हुआ हैं।
पूर्व प्रधान ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज ना होनें पर कोर्ट में सारे सबूतों के साथ वाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने डॉ.सोनू के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की हैं।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

Exit mobile version