भाजपा नेता ने हड़पी लग्जरी कार, नहीं दे रहे किस्त के 16 लाख रुपए

भाजपा नेता ने हड़पी लग्जरी कार, नहीं दे रहे किस्त के 16 लाख रुपए
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने भाजपा नेता पर कार हड़पने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक न्यू शिवपुरी के रहने वाले सुशील कुमार ने बताया कि उन्होंने 2022 में बाबूगढ़ छावनी के भाजपा नेता को दोस्ती में 16 लाख रुपए की कार खरीद कर दी थी। सुशील कुमार ने इस कार के लिए बैंक से 8 लाख रुपए का लोन लिया था। भाजपा नेता ने एक साल में बैंक लोन और बाकी राशि लौटाने का वादा किया था। सुशील कुमार लगातार बैंक की किश्तें जमा कर रहे हैं।
एक महीने पहले सुशील ने भाजपा नेता को किश्त के भुगतान के लिए फोन किया। नेता ने कुछ दिनों में भुगतान का आश्वासन दिया। लेकिन उसके बाद से वह फोन नहीं उठा रहे हैं। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने इस मामले में सीओ सदर को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।