News
भाजपा नेता के आवास पर हुआसहकारी समिति चमरी के चेयरमेन संजय त्यागी का अभिनंदन
हापुड़। नगर उपाध्यक्ष बीजेपी अनिल त्यागी के निवास स्थान पर तगा सराय के त्यागी समाज द्वारा सहकारी समिति चमरी से चौधरी संजय त्यागी को चेयरमैन बनने पर माला, पगड़ी पहनाकर व चादर औढा कर बधाई दी।
कार्यक्रम में अनुज त्यागी , हरीराज त्यागी, पुष्कर त्यागी, मुकेश त्यागी, हरिओम त्यागी, संजीव त्यागी, उमेश त्यागी, गौरव त्यागी, डॉ सुरेश त्यागी, नीरज त्यागी सभी मौजूद रहे॥
11 Comments