भाकियू ने किए जनपद के दोनों टोल पर किया कब्जा ,टोल फ्री करवाया ,किया हंगामा

हापुड़।

दिल्ली बार्डर पर किसानों के चल रहे आंदोलन को लेकर सोमवार को भाकियू टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जनपद के दोनों टोलों पर धरना प्रदर्शन कर टोल फ्री कर दिए। धरनें से नेशनल हाईवें-9 पर भंयकर जाम लग गया।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में चल रहे किसानों के धरनें के समर्थन में सोमवार सुबह सैकड़ों किसान भाकियू टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में टेक्टर ट्राली लेकर गढ़मुक्तेश्वर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंच गए और आपने टैक्टर का मुंह दिल्ली की तरफ रखकर टोल पर दरी बिछाकर बैठ गए और एक तरफ कि टोल फ्री करवा दिया।

मौके पर पहुंचे सीओ आशुतोष शिवम् ने धरना दे रहे किसानों को समझाने की कोशिश की, परन्तु किसानों व सीओ में तीखी नोंकझोंक हुई। उधर भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने पिलखुवा छिजारसी टोल टैक्स पर पहुंच टोल फ्री करवाते हुए धरने पर बैठ गए।

पुलिस अधिकारियों ने मौकें पर पहुंच किसानों को समझाते हुए जाम खुलवाया और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेफिक सुचारू किया गया।

Exit mobile version