ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया येलो डे ,बच्चों ने सुंदर क्राफ्ट बनाकर सभी को किया आकर्षित
हापुड़। मेरठ रोड स्थित ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में आज येलो डे बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया। सभी बच्चे तथा अध्यापक गण पीले रंग के वस्त्रों में स्कूल पहुंँचे। पीले रंग के परिधानों में सजे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक श्रीमती तनु गोयल के द्वारा किया गया जिन्होंने सभी बच्चों को पीले रंग का महत्व बताते हुए कहा कि पीला रंग शुभता,अध्ययन, विद्वता,एकाग्रता तथा मानसिक व बौद्धिक उन्नति का प्रतीक है। सभी कक्षाओं को पीले रंग के विभिन्न सुंदर आकृतियों से सजाया गया तथा विभिन्न प्रकार की पीले रंग की वस्तुओं से अवगत कराया गया। येलो डे के अंतर्गत बच्चों ने सुंदर क्राफ्ट बनाकर सभी को आकर्षित कर लिया। इस मौके पर सभी बच्चों को नींबू द्वारा बने रिफ्रेशिंग ड्रिंक का भी सेवन कराया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेशू गोयल ने कहा कि पीले रंग में मन से नकारात्मक विचारों को नष्ट करने और स्वस्थ सकारात्मक विचारों को पैदा करने की क्षमता होती है।