- शिकायत करने के बाद भी आवारा कुत्तों को पकड़ने का नहीं चल रहा अभियान
हापुड़।
ब्रजघाट एरिया में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आवारा कुत्तों के झुंड ने रविवार दोपहर सड़क से गुजर रहे चार बच्चों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर मौके पर आए लोगों ने किसी प्रकार कुत्तों को वहां से खदेड़ा। जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल गए, जहां से उसकी हालत गंभीर देख उसे दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया है। नगर पालिका द्वारा आवारा कुत्तों के पकड़ने का अभियान नहीं चलाए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।
ब्रजघाट पौराणिक नगरी है। यहां पर हर दिन गंगा स्नान करने के लिए प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब आदि स्थानों से श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। इन दिनों ब्रजघाट क्षेत्र आवारा कुत्तों के आंतक से परेशान चल रहा है। आवारा कुत्ते आबादी से लेकर गंगा नदी के किनारे स्थित बाजार में घुमते रहते हैं। जो आए दिन किसी ना किसी श्रद्धालु पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत रात के समय हो रही है। रविवार को भी चार बच्चे मीरा रेती, सलमानी चौक और मोहल्ला चौधरियान में रविवार की दोपहर को सड़क से होकर अपने-अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी कुत्तों के झुडों ने चारों बच्चों पर हमला कर दिया।
कुत्तों के हमले में साबिर की बेटी नमरा, रोहन, केशव और सलमान घायल हो गए। बच्चों का शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। जिन्होंने किसी प्रकार कुत्तों को वहां से खदेड़ा और बच्चों के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल में पहुंचे। जहां पर नमरा की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के चिकित्सकों ने दिल्ली के एक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है।
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आवारा कुत्ते सड़क पर आते जाते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। परिणामस्वरूप बच्चों का तो घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया है। कुत्तों को पकड़ने की मांग को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों को समय-समय पर शिकायत दी जाती है। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी मुक्ता सिंह का कहना है कि पालिका स्तर से कर्मचारियों की टीम बनाकर जल्द ही कुत्तों को पकड़वाने की कार्रवाई होगी।
गर्मी के मौसम में खूंखार हो जाते हैं कुत्ते