News
बैंक मैनेजर के व्यवहार से खफा किसानों ने इंडियन बैंक का शटर बंद करवाकर किया प्रदर्शन -हंगामा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
इंडियन बैंक के मैनेजर के व्यवहार व खातों में गड़बड़ी को लेकर बुद्धवार को किसानों ने प्रदर्शन कर बैंक का शटर बंद करवाकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर के रेलवे रोड पर स्थित इंडियन बैंक
की शाखा पर आज किसान अपनें खातों में गड़बड़ी की शिकायत लेकर बैंक पहुंचे थे।
किसानों का आरोप हैं कि बैंक प्रबंधक का व्यवहार काफी खराब व आक्रामक हैं।जिससे क्षुब्ध होकर बुद्धवार को किसानों ने बैंक का शटर बंद करवाकर हंगामा व नारेबाज़ी की।
घटना की सूचना मिलतें ही कोतवाल सोमवीर सिंह ने मौकें पर पहुंच किसानों को समझा बुझाकर बैंक का गेट खुलवाया।
3 Comments