बैंकों द्वारा 102.85 करोड़ के ऋण स्वीकृत ,डीएम ने वितरित किए चेक


हापुड़।
जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में आज जनपद के अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया।
. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज प्रदेश के सभी जनपदों में सरकार प्रायोजित विभिन्न रोजपारक योजनायों यथा पी०एम०स्वनिधि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ओ०डी०ओ०पी० मार्जिन मनी योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इत्यादि के अंतर्गत ऋण स्वीकृति के साथ कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज आदि में 100 करोड़ की ऋण राशि का लक्ष्य प्रदान किया गया था, जिसके सापेक्ष्य जनपद हापुड़ के समस्त बैंकों द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करते हुये 102.85 करोड़ रुपये के ऋण कैंप के दौरान जारी किए गए ।
जिसमें प्रमुख रूप से कृषि क्षेत्र में 30.11 करोड़ एम०एस०एम०ई० क्षेत्र में 46.18 करोड़ अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 4.83 करोड़ एवं खुदरा क्षेत्र में 21.70 करोड़ के ऋण वितरित किए गए। केनरा बैंक क्षेत्रीए प्रबन्धक एस०एन० मिश्रा ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि जनपद हापुड़ में आज सभी बैंकों द्वारा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के लाभार्थियों को जिलाधिकारी के द्वारा ऋण राशि के चेक वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने मेगा क्रेडिट कैंप में शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति पर बैंकों को बधाई देते हुये अग्रणी बैंक केनरा बैंक को जनपद में एक आरसेटी (RSETI) केंद्र के निर्माण के प्रयास करने को कहा।
. जिलाधिकारी महोदय ने सभी बैंको को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनायों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने एवं समस्त पात्र आवेदनों को निश्चित समायावधि में ऋण स्वीकृत ,वितरित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी महोदय ने बैंकों से कृषि क्षेत्र एवं एम०एस०एम०ई० क्षेत्र की ऋण योजनायों में विशेष बल दिया। जिलाधिकारी महोदय ने कोरोना काल में बैंकिंग सेवायों को निरंतर जारी रखने के लिए बैंकों का अभिवादन किया।
जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों को प्रतिमाह बैंक स्तर पर वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन करने को कहा जिससे की आम जन मानस को ऑनलाइन धोखा धड़ी से सचेत किया जा सके।
कैंप में केनरा बैंक क्षेत्रीए प्रबन्धक एस०एन० मिश्रा ने बैंकों द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता केंद्र के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर मेगा क्रेडिट कैंप में मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री उदय सिंह जी, जिला अग्रणी प्रबन्धक आशुतोष त्रिपाठी मुख्य प्रबन्धक केनरा बैंक प्रदीप कुमार, मुख्य प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक नवीन प्रकाश मुख्य प्रबन्धक स्टेट बैंक ओ०पी० सिंह, मुख्य प्रबन्धक बैंक ऑफ बडोदा डी०एम० चौधरी, जिला उद्योग केंद्र से पंकज निर्वान, जिला कृषि उप निदेशक बी०बी० द्विवेदी एवं विभिन्न बैंकों से आये जिला समन्वयकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Exit mobile version