हापुड़। एक नटवरलाल ने एक युवक को सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 12 लाख रूपयें ठग लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना देहात क्षेत्र के गांव बझीलपुर निवासी सत्यवीर सिंह ने बताया कि उनके रिश्तेदार की सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर गांव कुराना के योगेद्र शर्मा ने बेसिक शिक्षा विमाग में टीचर की नौकरी लगवानें को लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 12 लाख रुपए की ठगी कर ली।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी योगेन्द्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।