हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसी युवक पर घर में घुसकर मासूम बेटी को बंधक बनाकर उसके सामने रेप करने व हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
गढ़ के एक गांव निवासी
पीड़िता ने बताया कि करीब पांच साल से उसका अपने पति से विवाद चल रहा है, जिसका वाद गढ़ न्यायालय में विचाराधीन है। विवाद के कारण वह अपनी पांच साल की बेटी के साथ गांव में ही पति और ससुराल के लोगों से अलग रह रही है। सोमवार की दोपहर वह अपने घर पर थी, इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक घर में घुस आया। जिसने उसकी बेटी को जबरन बंधक बना लिया। जिसे मारने की धमकी देकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपी किसी से भी शिकायत करने पर उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया।
आरोप है कि शोर मचाने पर युवक ने अपने भाई को भी मौके पर बुला लिया। जिसके बाद दोनों ने घर में घुसकर बेरहमी से उसकी पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास भी किया। हंगामा होने पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी भाग निकले।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।