बुधपूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी


हापुड़।
तीर्थ नगरी में बुधपूर्णिमा के पावन पर्व लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों के दर्शन कर जरूरत मन्द लोगों को दान दिया।

शुक्रवार को तीर्थ नगरी बृजघाट में पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी। देर रात से ही कई प्रान्तों से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के उपरांत अमृत परिसर मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर व हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर गरीब-असहाय लोगों को दान दिया।

Exit mobile version