बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को देंगे मतदाता पर्ची

हापुड़। निकाय चुनाव में मतदान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर मतदाता पर्ची देंगे। अगर पर्ची नहीं मिलती है तो मतदान स्थल के बाहर बीएलओ समस्या का समाधान करेंगे। अगर मतदान पर्ची नहीं मिलती है तो कंट्रोल रूम में 01222304835, 36, 37, 38 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी निगरानी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है। इसके बाद भी अगर किसी मतदाता को पर्ची नहीं मिलती है तो वह पोलिंग बूथ के बाहर बीएलओ से पर्ची प्राप्त कर सकेंगे।

Exit mobile version