बिना अनुमति सम्मेलन करनें पर निर्वतमान सांसद, कांग्रेस,सपा,आप जिलाध्यक्ष सहित 300 लोगों पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

हापुड़। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी व निर्वतमान सांसद दानिश अली द्वारा बिना अनुमति परिचय सम्मेलन करनें की सूचना पर पुलिस ने निर्वतमान सांसद, कांग्रेस,सपा,आप जिलाध्यक्ष सहित 300 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि उन्हें परमिशन के लिए पोर्टल पर प्रार्थना पत्र अपलोड किया था।

उड़न दस्ता प्रभारी प्रमोद कुमार ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि वह निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों
का पालन कराने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग हाईवे किनारे स्थित एक होटल में बिना अनुमति परिचय सम्मेलन और प्रचार प्रसार कर रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही वह

मौके पर पहुंचे तो देखा कि गढ़-अमरोहा लोकसभा सीट पर कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी कुंवर दानिश अली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, सपा जिलाध्यक्ष बबलू भाटी, आप नेता डॉ. नरेंद्र सोलंकी, राहत अली, शहजाद, रिजवान अली समेत करीब 300 लोग एक कमरे में परिचय सम्मेलन कर रहे हैं। जब उनसे अनुमति मांगी गई, तो उनके पास संबंधित कार्यक्रम की
मिल सकी। इन सभी लोगों में आदारसंहिता की अपहेलना की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी व प्रत्याशी कुंवर दानिश अली ने बताया कि उनके द्वारा कई दिन पहले आयोजन की अनुमति के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया गया था। सॉफटवेयर में तकनीकी खराबी होने के कारण अनुमति नहीं मिल सकी है। इस मामले में पुलिस-प्रशासनिक स्तर पत्र ग़लत कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version