बिजली समस्यायों से क्षुब्ध आईआईए के उद्यमियो ने किया बिजली दफ्तर पर घेराव
हापुड़।
विद्युत विभाग द्वारा टैरिफ एडजस्टमेंट (पिछला एफसी) के नाम पर हापुड़ और धीरखेड़ा के फैक्ट्री संचालकों के बिजली के बिल में गलत धनराशि जोड़ कर भेजी जा रही है।
इस समस्या के संबंध में आज आई ए चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता जी की अध्यक्षता में सभी उधमियों ने अधिशासी अभियंता के ऑफिस पर घेराव करके इस समस्या को उनके सामने रखा। जिसके जवाब में अधिशासी अभियंता ने कहा की ये एक तकनीकी समस्या है।
इस बात पर राजेंद्र गुप्ता ने कहा की विद्युत विभाग की स्टाफ की कमी और टेक्निकल प्रॉब्लम का खमियाज़ा उद्यमी क्यों भुगते।
आज के मंदी के समय में जहां फैक्ट्री चलाना काफी कठिन पूर्ण कार्य हो चुका है वहां पर विद्युत विभाग की ये ग़लती उद्यमी को आर्थिक और मानसिक रूप से काफी परेशान करने वाली है।
उद्यमी द्वारा घेराव करने पर अधिशासी अभियंता ने कुछ उधमियों के बिल को तुरंत ठीक कर दिया और बाकी बिलों को भी भी जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर आईआईए सचिव पवन शर्मा, सुनील जैन,नीरज गुप्ता,आकाश शर्मा व अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।
3 Comments