हापुड़। बिल जमा करने के बावजूद भी दो किसानों को 27.75 लाख रुपए का नोटिस जारी किए जाने से हड़कंप मच गया। किसानों
संगठनों ने दो सितंबर को आंदोलन करने का ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग द्वारा घोटाले के बावजूद भी किसानों के नलकूप के बिजली के बिल उल्टे सीधे भेजे जा रहे हैं। बिल जमा करने के बावजूद भी लाखों के बिल देख किसानों के होश उड़े हुए हैं।
किसान उदयवीर सिंह का कहना है, नलकूप का बिल समय से जमा कराया जा रहा है। लेकिन ऊर्जा निगम ने 7.75 लाख का बिल भेज दिया है।
किसान रामपाल सिंह ने बताया कि गांव ददायरा में उनके पिता हुकुम सिंह के नाम से कनेक्शन है। उनके नलकूप का पूरा बिल जमा है। जिसकी रसीदें भी मौजूद हैं। लेकिन मोबाइल पर 20 लाख की बकायेदारी का संदेश भेजा गया है।
मामले से क्षुब्ध किसान संगठनों ने आंदोलन का ई चेतावनी दी है।