बिजली चोरी रोकने के लिए जिलें में लगेंगे स्मार्ट मीटर , तैयारी शुरू
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-09-10-00-06-60_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72.webp?fit=324%2C176&ssl=1)
बिजली चोरी रोकने के लिए जिलें में लगेंगे स्मार्ट मीटर , तैयारी शुरू
हापुड़। जिले के तीनों डिवीजन में 3.15 लाख उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर लगेंगे। पॉश कॉलोनियों से इसकी शुरूआत हो गई है। शुरूआत में पोस्टपेड सुविधा ही रहेगी, जिसे बाद में प्रीपेड बिलिंग में बदल दिया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगने पर उपभोक्ताओं को रीडिंग स्टोर, बिलों में गड़बड़ी की समस्या से राहत मिल जाएगी।
फिलहाल उपभोक्ताओं को डिजिटल मीटरों से आपूर्ति मिलती है। जिनसे रीडिंग निकालने के बाद ही रीडरों द्वारा बिल बनाया जाता है। बहुत से उपभोक्ता मीटर रीडर से सांठगांठ कर रीडिंग स्टोर करा लेते हैं, जिससे ऊर्जा निगम को लाखों का नुकसान होता है। पिछले दिनों बड़े पैमाने पर ऐसे मामले पकड़े गए थे। संबंधित सुपरवाइजर समेत कई रीडरों पर कार्रवाई हुई थी। इसके अलावा हजारों की संख्या में बिल गड़बड़ी के मामले अब भी कार्यालयों में विचाराधीन हैं। इस तरह की
समस्या से बचने के लिए अब युद्धस्तर पर जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए कंपनी को भी नामित कर दिया है।
जिले में समस्त उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर लगने के तीन से चार महीने बाद प्रीपेड विलिंग की व्यवस्था शुरू होगी। इसमें उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का निर्धारित समय दिया
जाएगा। हो चुका है प्रशिक्षण