News
जिलें में हुई चार जिला शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति- डीएम

जिलें में हुई चार जिला शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति
हापुड़। शासन ने जिला शासकीय अधिवक्ताओं पदों पर शासन ने डीजीसी क्राइम, राजस्व, दीवानी, सहित सहायक शासकीय पदों पर तैनाती कर दी है।
शासन ने जिले में चार जिला शासकीय व एक सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता की तैनाती कर दी है।डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि गौरव कुमार नागर को जिला शासकीय अधिवक्ता क्राइम बनाया गया है। देवेंद्र सिंह खरे को जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी और सुबोध गोस्वामी को जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व बनाया गया है। वहीं एक महिला अधिवक्ता को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। दुर्गा माहेश्वरी को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी बनाया गया है।