हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र के नये बाईपास पर तेज बरसात के बीच एक कार फिसलकर डिवाइडर पार कर दूसरी गाड़ी से जा टकराई, जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल भेज वाहनों को हटवाया।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के लोनी से लखनऊ जा रही एक कार शनिवार को सिम्भावली के नए बाईपास पर खुड़लिया के पास अचानक बरसात के कारण फिसलकर अनियंत्रित हो गई और कार डिवाइडर कूद दूसरी तरफ से आ रहे पिकअप की गाड़ी से जा टकराई।
वाहनों की टक्कर से कार में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों लखनऊ निवासी विजय शर्मा अपने दोस्त शिवम द्विवेदी को नीचे उतार अस्पताल में भर्ती करवाते हुए पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया ट्रैफिक सुचारू कर जांच शुरू कर दी।