fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापनहापुड़। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल की अगुवाई में कांग्रेस जन अतरपुरा चौराहा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा पर एकत्रित हुए और लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने की अनुमति न देकर कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की घर पर नजरबंदी किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने नेहरू प्रतिमा स्थल पर बैठकर शांतिपूर्वक सत्याग्रह किया और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया।

पूर्व विधायक गजराज सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारियों ने 6 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए कहा हैं कि बांग्लादेश में बीते कई दिनों से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन भारत सरकार आँखें मूंदकर बैठी हुई हैं और इस गंभीर मसले पर कोई हस्तक्षेप बांग्लादेश सरकार से कर रही हैं। उन्होंने कहा हैं कि भारत सरकार को जल्द से जल्द इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाकर वहां के पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं की आवाज को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा हैं कि कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मुद्दे को सोमवार को संसद में सरकार के समक्ष उठाया लेकिन सरकार इस गंभीर मुद्दे पर भी विपक्ष से कोई चर्चा नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा हैं कि जिस तरह संभल में हुई हिंसा को प्रदेश की योगी सरकार ने दबाने का काम किया हैं। ठीक उसी तरह केंद्र की भाजपा सरकार बांग्लादेश के मुद्दे पर बिल्कुल भी गंभीर प्रतीत होती हुई नहीं दिखाई दे रही हैं। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर आम जनमानस की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से बताते हुए कहा हैं कि प्रदेश में बिजली की बढ़ती कीमतों ने आम जनता की कमर तोड़ दी हैं। आज लाखों परिवार बिजली की बढ़ती कीमतों के कारण कर्ज तले दब गए हैं जिस कारण वे अपना बिजली का बिल तक नहीं चुका पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर बलात्कार, हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिस कारण अपराध के मामले में आज यूपी नंबर 1 प्रदेश बन चुका हैं। किसानों को उनकी फसल पर MSP की गारंटी देने में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार नाकाम हो चुकी हैं। परिणामस्वरूप आज देश का अन्नदाता दिल्ली की सीमाओं पर संघर्ष करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे, सरकार उन सभी बाद को पूरा नहीं कर सकी हैं। 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नजरबंद कर लोकतंत्र का चीर हरण किया हैं। सरकार का ये डर दिखाता हैं कि आम जनमानस के लिए कांग्रेस द्वारा किए जा रहे संघर्ष से सरकार किस कदर बौखलाई हुई हैं।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, आईसी शर्मा, रघुवीर सिंह एडवोकेट, यशपाल सिंह, आशाराम शर्मा, वीसी शर्मा, जितेंद्र सिंह, रामप्रसाद जाटव, सुबोध शास्त्री, सभासद सुशील शास्त्री, इकबाल प्रधान, जस्सा सिंह, अमित सैनी, गौरव गर्ग, निसार खान, भरतलाल शर्मा, जाहिद हुसैन, मोहम्मद हनीफ, रजत शर्मा, मोइनुद्दीन अरीमा, जस्सा सिंह, संदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.!

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page