बसौड़ा  पर्व धूमधाम से मनाया,   महिलाओं ने किया माता शीतला का पूजन

  

हापुड़। सोमवार को शीतला सप्तमी/अष्टमी (बसौड़ा)  पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व पर महिलाओं ने मंदिर में माता शीतला की विशेष पूजा अर्चना की और परिवार की सुख शांति और बच्चों को बीमारियों से दूर रखने की प्रार्थना की। 

सुबह से ही नगर के एकेपी इंटर कालेज के पीछे स्थित शीतला माता के मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरु हो गई थी। सुबह नौ बजे तक मंदिर में भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। महिलाओं ने घर में बनाए मीठे पुए, उपलों की माला लेकर मंदिर में पहुंची। मान्यता है कि इस दिन माता के मठ पर हल्दी के छींटे लगाने से बच्चों में चेचक और गंभीर त्वचा संबंधी रोग नहीं होते हैं।

बसौड़ा पर्व पर शीतला मंदिर को आकर्षक सजाया गया था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी कड़े इंतजाम किए थे। शीतला माता मंदिर के अलावा चंडी मंदिर, पथवारी मंदिर, शिव मंदिर आदि में भी महिलाओं ने पूजा अर्चना की।

Exit mobile version