बरसात से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर भाकियू पदाधिकारी मिलें कमीश्नर से,रखी मांगें,मिला आश्वासन


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारतीय किसान युनियन भानू हापुड़ के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में भारतीय किसान युनियन भानू का एक प्रतिनिधिमंडल मेरठ मंडल के कमिश्नर से किसानों की समस्याओं के सम्बन्ध में मेरठ में कमिश्नर कार्यालय में मिला।
भाकियू पदाधिकारियों ने कमीश्नर से मक्का का क्रय केंद्र अक्टूबर की जगह जुलाई मे चालू करने की माँग रखी , केन्द्र व राज्य सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य घोषित करने के बाद भी ज़िला हापुड़ में कोई भी क्रय नहीं खुलवाया है इसलिए सरसों का हापुड़ में क्रय केंद्र खुलवाया जाये, जिस प्रकार से व्यापारियों की बैंक की सीसी लिमिट रिन्युएबल की जाती हैं उसी प्रकार से किसानों के केसीसी कार्ड भी केवल ब्याज जमा करवा कर रिन्युएबल करवाये जाये , 17 व 18 तारीख़ को बेमौसम बरसात से किसानों की फसलों जैसे धान , सरसों आदि में भारी नुक़सान हुआ है उसका आकलन करवा कर उन्हें उचित मुआवज़ा दिलाया जाये ।
इस मौकें पर जिलाध्यक्ष
पवन हूण, राजेंद्र प्रधान राष्ट्रीय महासचिव, मोनिका तेवतीया ज़िलाध्यक्ष महिला मोर्चा हापुड़
डा० ओमकार सिंह जिला उपाध्यक्ष हापुड़ आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version