बन्दूक सहित अपना फोटों सोशल मीडिया पर वाय रल करने वाले युवक गिरफार

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड क्षेत्र में एक युवक के हाथों में एक लाइसेंसी बन्दूक लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करनें के बाद पुलिस ने शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार एक युवक का हाथों में बंदूक लिए एक फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने बताया कि मामल़ें में वीडियो की जांच की गयी तो पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो/वीडियो में दिखायी दे रहा युवक शहजाद पुत्र उम्मेद अली निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना हापुड नगर जनपद हापुड है तथा इसके द्वारा अपने मामा, ताहिर निवासी स्याना जनपद बुलन्दशहर के घर पर जाकर अपने मामा ताहिर के नाम पर स्वीकृत शस्त्र लाइसेंस पर जारी डी0बी0बी0एल बन्दूक को अपने हाथों में लेकर यह फोटो एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर वायरल किये गये हैं।
मामलें में कार्यवाही करते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जनपद हापुड पुलिस समस्त युवाओं से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर औचित्यहीन लोकप्रियता पाने के लिए कोई भी विधि विरूद्व कृत्य न करें, जिसका समाज एवं अन्य युवाओं पर गलत प्रभाव पडे।

Exit mobile version