फैक्ट्री,घरों में हुई बिजली चोरी में
डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला ,बड़े बकायेदारों की लिस्ट होगी सार्वजनिक

हापुड़ ‌ ।

पिलखुवा क्षेत्र में बिजली विभाग ने डेढ़ सप्ताह में 1782 बकायेदारों के कनेक्शन काटकर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है।पिलखुवा डिवीजन के 17 बिजली घरों के अंतर्गत घरेलू, पॉवरलूम, नलकूप, वाणिज्य के करीब एक लाख 15 हजार उपभोक्ता है। जिसमें से करीब 27 हजार उपभोक्ता दस हजार से अधिक के बकायेदारों की सूची में शामिल है। डिवीजन पर करीब दो सौ करोड़ का बकाया है।

अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव का कहना है कि बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं। उनकी सूची बनाकर कार्यालय के सूचना पट पर लगाई जाएगी। पिछले बीस दिन में 1782 बकायेदारों के कनेक्शन काटकर डेढ करोड़ से अधिक की वसूली की जा चुकी है। कनेक्शन काटने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Exit mobile version