फिर चला योगी बुल्डोजर,सवा लाख वर्ग मीटर अवैध कालोनियों को किया ध्वस्त,मचा हड़कंप
हापुड़। मंगलवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पिलखुवा विकास क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से विकसित की जा रही 10 कालोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। साथ ही दो प्रकरणों में सीलिंग की कार्यवाही की। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लाला परमानंद,लाला ब्रजेश द्वारा ग्राम खेड़ा मार्ग पर 3800 वर्ग मी.,आदेश कुमार द्वारा परतापुर रोड पर 2500 वर्ग मी.,महेश कुमार,अशोक कुमार व महिपाल सिंह,डा.अरविन्द द्वारा परतापुर रोड पर 5200 वर्ग मी.लाला गंगाशरण शर्मा,चमन सिंह,इमरान व रईस द्वारा ग्राम खेड़ा में 9500 वर्ग मी.,हाजी इदरीश व प्रदीप द्वारा ग्राम मीरापुर में 7000 वर्ग मी.,पुष्पेन्द्र चौधरी,शैलेन्द्र चौधरी व अमित चौधरी द्वारा ग्राम लाखन में 40000 वर्ग मी.,रोबिन सिंह,दफेदार खान द्वारा ग्राम ढबारसी में 18000 वर्ग मी.,सतवीर,अशोक द्वारा ग्राम लाखन में 8000 वर्ग मी.,पीयूष व मनोज कुमार द्वारा ग्राम लाखन में 30000 वर्ग मी. में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों जितेन्द्र द्वारा ग्राम डूहरी में धर्म कांटा निर्माण का बुलडोजर से ध्वस्त कराया। इसके अलावा पिन्टू द्वारा धर्म कांटा व अनमोल पंसारी द्वारा नाहली दतैड़ी रोड पर किये गये अवैध निर्माण को सील किया गया। इस अवसर पर सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार,प्रवर्तन प्रभारी टीके जैन,अवर अभियंता देशपाल सिंह,वीरेश राणा व प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।