
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक साइबर ठग ने फर्जी दरोगा बन एक युवक से ठगी की,उसके बाद युवक की डीपी लगाकर परिचितों से ठगी का प्रयास किया। पीड़ित युवक ने एफआईआर दर्ज करवाई।
पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी निवासी आमिल ने बताया कि शाम को अंजान नंबर से फोन आया था। अंजान व्यक्ति ने दरोगा धर्मेंद्र यादव बताकर पत्नी का स्कूटर ठीक कराने के लिए रुपए की मांग करने लगा था। आमिल ने परिचित दरोगा समझकर अंजान व्यक्ति के खाता में 36 सौ रुपए डाल दिए थे। कुछ देर बाद ठग व्हाट्सएप पर प्रोफाइल लगाकर परिचितों को मैसेज करके रुपए की मांग करने लगा था। दोस्तों ने फोन कर मामले की जानकारी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

