प्लाईवुड फैक्टरी में अनुदानित कृषि यूरिया के प्रयोग का हुआ भंडाफोड़, 20 कट्टे यूरिया बरामद

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र स्थित अघोषित इंडस्ट्रीयल एरिया जरौठी में एक प्लाईवुड फैक्टरी में अनुदानित कृषि यूरिया के प्रयोग के प्रयोग का भंडाफोड़ कर 20 कट्टे यूरिया बरामद किया है। डीएम ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा किसानों को सस्ती दर पर
अनुदानित यूरिया उपलब्ध कराया जाता है।‌

इसका फायदा उठाकर कुछ किसान प्लाईवुड फैक्ट्री में कट्टें बेच रहे हैं। जिसकी शिकायत
किसानों अमरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, आदित्य सिंह, संदीप शर्मा, वीरपाल सिंह, और टिंकी सिंह ने कृषि विभाग से करते हुए बॉयलर में यूरिया डालते हुए का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। सूचना पर कृषि विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा, लेकिन फैक्टरी से यूरिया निकाल दिया गया था। फैक्टरी के बाहर 20 कट्टे यूरिया बरामद किए गए।

पहले से ही रिकॉर्ड किए गए वीडियो से यह साफ हो गया कि ई-रिक्शा के अंदर यूरिया ले जाया जा रहा था, जो कि बाहर दिख रहा था। सैंपल को प्रयोगशाला भेजकर जांच की गई है।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि किसानों की सूचना पर छापा मारा गया और फैक्टरी के बाहर 20 कट्टे यूरिया बरामद किए गए। मामले की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है और जांच के बाद एफआईआर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version